हमारे सम्मान्य समर्थक... हम जिनके आभारी हैं .

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

कुहू कुहू सुन...


बाल कविता : डॉ. नागेश पांडेय 'संजय'


कुहू-कुहू सुन, कुहू-कुहू कर
बच्चे भागे सारे।
लगे बुलाने, कोयल बहना !
आ रे, आ रे, आ रे। 

कोयल ने तब कहा रूठकर,
भरम नहीं फैलाओ।
मैं तो कोयल भैया हूँ जी,
ऐसे नहीं चिढ़ाओ।

गाता मैं हूँ पर सब कहते,
कोयलिया है गाती।
ऐसा झूठ बोलते सबको,
लाज नहीं क्यों आती ?

कोई टिप्पणी नहीं: