हमारे सम्मान्य समर्थक... हम जिनके आभारी हैं .

बुधवार, 26 अक्तूबर 2011

कैसे दीपावली मनाऊं?


किशोर - कविता : डा. नागेश पांडेय 'संजय'
कैसे दीपावली मनाऊं?
पास नहीं अम्मा के पैसे,
बापू की तबियत खराब है।
हुई   उधारी बंद हर जगह,
कर्जे  का भारी दबाव है।
घर के बर्तन बेच-बाचकर
कल का खाना गया बनाया।
जिसको हम लोगों ने मिलकर-
गिन-गिनकर कौरों में खाया।
अम्मा भूखी सोयीं  बोलीं-
‘‘मुझे भूख ना, मैं ना खाऊँ।’’
कैसे दीपावली मनाऊँ?

नहीं मदरसे जा पाएँगे
भइया, उनका नाम कट गया।
दादी, को कम दिखता, उनका
बुनने का था काम, हट गया।
दीवाली के दीप बनाकर,
मैंने पैसे चार कमाए।
आशाओं के पुष्प खिले थे-
मन में, जितने, सब मुरझाए।
अपने आँगन भी दमकेंगे-
दीप ख़ुशी के मन झुँठलाऊं       
कैसे दीपावली मनाऊँ?

14 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

बहुत मार्मिक प्रस्तुति ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

आपकी किसी नयी -पुरानी पोस्ट की हल चल कल 27-10 - 2011 को यहाँ भी है

...नयी पुरानी हलचल में आज ...

vandana gupta ने कहा…

उफ़ …………बेहद मार्मिक और संवेदनशील


सुन्दर प्रस्तुति…………दीप मोहब्बत का जलाओ तो कोई बात बने
नफ़रतों को दिल से मिटाओ तो कोई बात बने
हर चेहरे पर तबस्सुम खिलाओ तो कोई बात बने
हर पेट मे अनाज पहुँचाओ तो कोई बात बने
भ्रष्टाचार आतंक से आज़ाद कराओ तो कोई बात बने
प्रेम सौहार्द भरा हिन्दुस्तान फिर से बनाओ तो कोई बात बने
इस दीवाली प्रीत के दीप जलाओ तो कोई बात बने

आपको और आपके परिवार को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें।

mridula pradhan ने कहा…

geelee-geelee si.......behad marmik.

दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
कृपया पधारें
चर्चा मंच-680:चर्चाकार-दिलबाग विर्क

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

बहुत मार्मिक लिखा है सर!
एक गरीब के घर का सच यही है वो हमेशा सोचता है कैसे दीवाली मनाऊँ?

सादर

रावेंद्रकुमार रवि ने कहा…

"Bahut Badhiyaa!"

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

बहुत सुन्दर बाल कविता प्रकाशित की है आपने!

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

वाह...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

Dr.Deshbandhu "Shahjahanpuri" ने कहा…

बहुत ही मार्मिक कविता है दिल भर आया है आपको बहुत बहुत बधाई

गिरिजा कुलश्रेष्ठ ने कहा…

मार्मिक और विचारणीय कविता । संजय जी आप बाल-साहित्य के अवलोकनार्थ कृपया यहाँ भी आकर जरूर देखें- http://manya-vihaan.blogspot.in/

प्रतुल वशिष्ठ ने कहा…

अत्यंत मार्मिक रचना।

पढ़कर रुआँसा हो जाता हूँ। फिर भी बार-बार पढ़कर ह्रदय के शोक सागर में गेयता की नौका लेकर उतर रहा हूँ।

प्रतुल वशिष्ठ ने कहा…

टिप्पणी में वंदना जी की रचना काफी अच्छी लगी।