हमारे सम्मान्य समर्थक... हम जिनके आभारी हैं .

बुधवार, 7 सितंबर 2011

नयी पुस्तक लारी लप्पा



पुस्तक : लारी लप्पा (बाल कविताएँ)
इस पुस्तक में १२ सचित्र कविताएँ    हैं -लारी लप्पा, चूहे  राजा, रामू का भैया , बेनाम बंदर, गुडिया रानी , मामा के घर, टिंकू जी, सीधा साधा घोड़ा, अन्न बचत , तीन साल की मोनी , रुको कबूतर, बन गई कविता .
=========================================
सुधीर सक्सेना 'सुधि' (पूर्व सह संपादक' बाल हंस') की समीक्षा :
=========================================
पुस्तक : लारी लप्पा 
डॉ. नागेश पांडेय 'संजय'
प्रकाशक: मधु प्रकाशन
साईं नीहारिका, पटियाली सराय, बदायूँ (उत्तर प्रदेश)
मूल्य दस रुपए
आवरण डॉ. ममता रंजन

देश के नौनिहालों के लिए चुनमुन कविताओं का यह छोटा-सा संग्रह है-'लारी लप्पा'। इन्हें रचा है-डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' ने। संग्रह में कवि की कुल बारह कविताएं हैं।
बाल कविता, बालमन की तरह ही होती है। उसका स्वभाव भी बच्चों-सा ही होता है। जैसे बच्चों की बाल-सुलभ चंचलता खुलापन चाहती है, वैसे ही बाल कविता भी बंधकर नहीं रहना चाहती। वह भी दूर तक घूम आना चाहती है, और फिर जब साथ में हो डॉ. नागेश पांडेय 'संजय' जैसा बाल मन का चितेरा कवि तो आनंद आएगा ही। फिर चाहे बात मम्मी की रसोई की हो, जहाँ बना हो गाजर का हलवा। तो-
अब हम हलवा खाएँगे,
लारी लप्पा गाएँगे।
या फिर इस चूहे राजा को देखें-
चूहे राजा चले घूमने,
अपना सीना ताने।
पान दबाया गालों में फिर
गीत लगे वे गाने।
और हां,
तीन साल की मोनी, उसको
सौ तक गिनती आती है।
कविताएं भी आतीं उसको,
हाव-भाव से गाती है।
पर जाने क्यों सबके आगे,
गाने में शरमाती है।
लारी लप्पा की ये कविताएं बाल-गोपालों की चुलबुल, नटखट दोस्त हैं। इनके विविध रंग बच्चों को आकर्षित करेंगे और वे इन्हें गाएंगे-गुनगुनाएंगे भी, ऐसा मेरा विश्वास है।

-सुधीर सक्सेना 'सुधि'

75/44, क्षिप्रा पथ' मानसरोवर,जयपुर -302020
e-mail: sudhirsaxenasudhi@yahoo.com

1 टिप्पणी:

सुधीर सक्सेना 'सुधि' ने कहा…

प्रिय नागेशजी,
नमस्कार। श्री अनिल सक्सेना 'चौधरी' जी के सौजन्य से आपकी कृति 'लारी लप्पा' मिली. मुझे बहुत अच्छी लगी, आपको बधाई।
लारी लप्पा की ये कविताएं बाल-गोपालों की चुलबुल, नटखट दोस्त हैं। इनके विविध रंग बच्चों को आकर्षित करेंगे और वे इन्हें गाएंगे-गुनगुनाएंगे भी, ऐसा मेरा विश्वास है।

-सुधीर सक्सेना 'सुधि'
75/44, क्षिप्रा पथ' मानसरोवर,जयपुर -302020
e-mail: sudhirsaxenasudhi@yahoo.com