प्यारे बच्चों ! क्या आपको इन पहेलियों के उत्तर पता हैं ?
यदि हाँ , तो देर किस बात की -जल्दी से टिप्पणी में उत्तर लिखो .
(1)
राज्य अनोखा, वासी कम।
प्रथम हटे, हो जाता सम।
चाय यहाँ की पैदावार,
नाम कहो या मानो हार।
(2)
मुझे देख मच्छर घबड़ाते,
बेबस इधर-उधर मंडराते,
सबको मीठी नींद लुटाऊँ,
इसीलिए दानी कहलाऊँ।
(3)
प्रथम कटे तो यदि बन जाऊँ,
मध्य कटे तो नर।
अंत कटे पहाड़ बन जाऊँ,
मुझमें ढेरों घर।
(4)
सिर पग पतले,
पेट बड़ा है,
बाजा एक निराला है,
इसे बजाते ही
मुँह फूले,
कैसा गड़बड़झाला है?
2 टिप्पणियां:
अंकल मुझे लगता है मुझे उत्तर समझ में आ गया....(१)असम, (२)मच्छरदानी, (३)नगर, (४)बीन..... अब आप बताइए अंकल,मेरे उत्तर सही है न ?
आपके उत्तर बिलकुल सही हैं . बधाई . धन्यवाद .
एक टिप्पणी भेजें