हमारे सम्मान्य समर्थक... हम जिनके आभारी हैं .

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

शिशुगीत : भैया की गैया-नागेश पांडेय 'संजय'

शिशुगीत : नागेश पांडेय 'संजय'
अपलम चपलम ता-थैया, 
भैया ने पाली गैया.  
गैया का रंग भूरा लाल, 
नरम-मुलायम उसकी खाल. 
उसके संग एक बछड़ा,
दुद्धू पीता खड़ा - खड़ा. 
लोरी इसे सुनाओ माँ, 
जल्दी इसे सुलाओ माँ. 
दूध अगर पी जाएगा, 
हाथ नहीं कुछ आएगा. 


कोई टिप्पणी नहीं: